JAIPUR दिल्ली में कोहरा, 8 फ्लाइट्स हुई जयपुर डायवर्ट

JAIPUR

 JAIPUR दिल्ली में कोहरा, 8 फ्लाइट्स हुई जयपुर डायवर्ट

JAIPUR
JAIPUR

मुंबई, हैदराबाद, पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों से आ रही थी फ्लाइट्स, यात्री हुए परेशान

देश में नवंबर के दूसरे सप्ताह में सर्दी ने दस्तक दें दी है। मौसम परिवर्तन का सबसे ज्यादा असर एयर ट्रैफिक पर नजर आ रहा है। दिल्ली में बढ़ती सर्दी के साथ कोहरे की वजह से लगातार दिल्ली की फ्लाइट्स का डायवर्जन जयपुर एयरपोर्ट पर किया जा रहा है। बुधवार को अब तक दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली 8 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट की जा चुकी है। जिसकी वजह से 1000 से ज्यादा पैसेंजर्स को जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होना पड़ा।

https://x.com/chanakyalivetv

दरअसल, बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर बदलते मौसम की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई। इसके बाद अलग-अलग समय पर दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स अपने निर्धारित वक्त पर लैंड नहीं हो पाई। वहीं कोलकाता,चेन्नई, हैदराबाद, पुणे और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली 8 फ्लाइट को आखिरी वक्त पर जयपुर डायवर्ट किया गया था। इनमें से 7 फ्लाइट्स ने मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर दिल्ली के लिए उड़ान भर ली है। तो वहीं एक फ्लाइट जल्द ही रवाना होने वाली है।

rajasthan मंत्रियों और सीनियर नेताओं को बागियों को मनाने का टास्क, मदन राठौड़ बोले- एक भी बागी नहीं रहेगा, सब मान जाएंगे

 

RAJASTHAN मंत्रियों और सीनियर नेताओं को बागियों को मनाने का टास्क मदन राठौड़ बोले

JAIPUR  इन फ्लाइट को किया गया जयपुर डाइवर्ट

  1. एयर इंडिया की कोलकाता से दिल्ली फ्लाइट AI -703
  2. एयर इंडिया की चेन्नई से दिल्ली फ्लाइट AI – 440
  3. एयर इंडिया की हैदराबाद से दिल्ली फ्लाइट AI – 559
  4. अकासा एयर की हैदराबाद से दिल्ली फ्लाइट QP – 1405
  5. स्पाइसजेट की पुणे से दिल्ली फ्लाइट SG – 8937
  6. स्पाइसजेट की बेंगलूरु से दिल्ली फ्लाइट SG – 136
  7. एयर इंडिया की बेंगलूरु से दिल्ली फ्लाइट AI – 804
  8. एयर इंडिया की पुणे से दिल्ली जा रही फ्लाइट AI – 852
JAIPUR
JAIPUR

बता दें कि दिल्ली और एनसीआर के इलाके में बुधवार सुबह मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही आसमान ने धुंध की ओढ़ली। ऐसे में खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से कुल 8 फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *