GIRIDIH नदी में डूबने से युवक की मौत
दोस्तों के साथ नहाने गया था सूरज, कपड़े की रस्सी बना बचाने की कोशिश की, हुई मौत

गिरिडीह के बराकर नदी में शनिवार की देर शाम नहाने के दौरान एक युवक डूब गया। उसकी पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर के रहने वाले सुनील कुमार स्वर्णकार के 24 वर्षीय बेटे सूरज स्वर्णकार के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, सूरज अपने चचेरे भाई रोहन स्वर्णकार और मित्र रवि के साथ बराकर नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान तीनों युवक गहरे पानी में चले गए। डूबने की स्थिति में आसपास नहा रहे लोगों से मदद की गुहार लगाई। रोहन और रवि किसी तरह बच निकले, लेकिन सूरज पानी में डूब गया।
दोनों युवकों ने कपड़े से रस्सी बनाकर सूरज को बचाने का प्रयास किया। आसपास मौजूद लोगों से मदद मांगी, लेकिन कोई आगे नहीं आया। बाद में वे बेहोश सूरज को नदी से बाहर निकालने में सफल रहे। उसे तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
