दिल्ली के 40 स्कूलों में बम की धमकी
मेल भेजकर मांगे 30 हजार डॉलर
डॉग-बम स्क्वॉड तलाशी में जुटे, बच्चों को घर भेजा
BIHAR दो नाबालिगों ने बच्ची के साथ किया गैंगरेप
RAJASTHAN उपचुनाव में विधानसभा चुनाव की तुलना में हुई कम वोटिंग
दिल्ली के 40 स्कूलों को सोमवार सुबह ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल शामिल हैं। ऐहतियात के तौर पर सभी स्कूलों से बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है।
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/?hl=en
दिल्ली पुलिस ने बताया कि बम धमकी की सूचना सबसे पहले DPS आरके पुरम से सुबह 7.06 बजे और जीडी गोयनका पश्चिम विहार से सुबह 6.15 बजे मिली। इसके बाद पुलिस, डॉग स्क्वॉड, सर्चिंग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें वहां भेजी गईं। हालांकि, तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
धमकी ई-मेल के जरिए दी गई। मेल भेजने वाले ने बम विस्फोट न करने के बदले 30 हजार अमेरिकी डॉलर मांगे हैं। यह पहला मौका नहीं है, जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मई 2024 में भी 150 से ज्यादा स्कूलों में बम धमाके की धमकी से जुड़े ईमेल आए थे।