DELHI इजराइल का अब ईरान के विदेश मंत्रालय पर अटैक

DELHI

DELHI इजराइल का अब ईरान के विदेश मंत्रालय पर अटैक

अब तक 224 की मौत ईरान का बैलिस्टिक मिसाइलों से पलटवार- 5 मरे, 67 घायल

DELHI
DELHI

ईरान और इजराइल के बीच चौथे दिन भी लड़ाई जारी है। इजराइल ने रविवार रात ईरान के विदेश मंत्रालय पर हमला किया। इसमें 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इससे एक दिन पहले इजराइली सेना ने ईरानी रक्षा मंत्रालय पर भी हमला किया था।

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली हमलों में अब तक 224 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 1,277 से ज्यादा घायल हुए हैं। वहीं, अमेरिका में स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स ग्रुप ने ईरान में 406 लोगों के मारे जाने का दावा किया है।

ईरान ने भी इजराइल पर पलटवार किया है। ईरान ने सोमवार सुबह सेंट्रल इजराइल में 4 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 घायल हुए। अब तक इजराइल में ईरानी हमलों में 20 लोग मारे गए हैं, जबकि करीब 500 घायल हुए हैं।

1. इजराइल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू किया। ईरान पर 200 फाइटर जेट्स से हमला।

2. इजराइली ऑपरेशन में ईरान के 14 वैज्ञानिक, 20 से ज्यादा मिलिट्री कमांडर मारे गए।

3. ईरान ने पलटवार किया, इसे ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ नाम दिया। सैकड़ों मिसाइलें दागीं।

4. ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई पर हमले की प्लानिंग पर ट्रम्प के वीटो लगाने का दावा।

5. इजराइली राष्ट्रपति को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट किया गया।

6. ईरान ने इजराइल के तीन F-35 फाइजर जेट गिराने का दावा किया।

7. इजराइल में 21 लोगों की मौत। ईरान में 224 लोग मारे गए।

8. ट्रम्प ने दावा किया इजराइल और ईरान में जल्द शांति समझौता होगा।

9. इजराइल का ईरान में दुनिया की सबसे बड़ी पार्स गैस फील्ड पर हमला।

10. इजराइल ने ईरान के विदेश और रक्षा मंत्रालय पर हमला किया।

DELHI
DELHI

https://youtu.be/wG-fouzb3C0

DELHI नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *