BOKARO सड़क सुरक्षा माह के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

BOKARO

BOKARO सड़क सुरक्षा माह के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

BOKARO
BOKARO

झारखंड बोकारो से अनिल शर्मा कि रिपोर्ट

*राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

*क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें एक टीम बोकारो प्रेस

11, दूसरी टीम जिला सड़क सुरक्षा समिति, तीसरी टीम एचडीएफसी बैंक एवं चौथी टीम स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने लिया*

*बोकारो :-* सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय के सौजन्य से सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत *आज दिनांक 13 जनवरी, 2025 को सेक्टर-4 स्थित बोकारो क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन* जिला सड़क सुरक्षा समिति बोकारो द्वारा आयोजित किया गया। *इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें एक टीम बोकारो प्रेस 11, दूसरी टीम जिला सड़क सुरक्षा समिति, तीसरी टीम एचडीएफसी बैंक एवं चौथी टीम स्थानीय क्रिकेट प्लेयरों की रही*। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को सड़क सुरक्षा नियम के पालन को लेकर जागरुक किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता के अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन पदाधिकारी श्री विजय कुमार के साथ-साथ बोकारो की जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर और खेल प्राधिकारी अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। प्रतियोगिता में अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साह वर्धन किया। साथ ही विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया गया।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

क्षेत्रीय परिवहन पदाधिकारी श्री विजय कुमार ने कहा कि आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। उसी को लेकर हर साल की भांति इस साल भी सड़क सुरक्षा माह 2025 का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को सड़क सुरक्षा नियम के प्रति जागरुक किया जाए और जो दुर्घटना बढ़ रही है उस पर रोक लगाया जाय।
ज्ञातव्य हो कि सड़क सुरक्षा माह आगामी 31 जनवरी 2025 तक मनाया जाएगा

https://x.com/chanakyalivetv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *