BOKARO सेल बंद रहने से ट्रक ओनर, डिओ धारक, मजदूर परेशान

BOKARO

BOKARO सेल बंद रहने से ट्रक ओनर, डिओ धारक, मजदूर परेशान

BOKARO
BOKARO

झारखंड बोकारो से अनिल शर्मा कि रिपोर्ट

जारंगडीह रोड सेल बंद से मजदूर, ट्रक ऑनर व डीओ धारक परेशान

कोयला का रेट व अन्य समस्याओ पर हो रहा है विचार मंथन

JHARKHAND साइबर अपराध पर कार्यक्रम का आयोजन

JHARKHAND जिला परिवहन पदाधिकारी ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की कि बैठक

JHARKHAND चाईबासा में मारा गया PLFI एरिया कमांडर लंबू

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/?hl=en

 BOKARO जिला अन्तर्गत सीसीएल कथारा क्षेत्र जारंगडीह परियोजना मे संचालित रोड सेल बीते लगभग एक माह से कोयला का रेट तय नहीं हो पाने के कारण रोड सेल बंद है जिसके कारण सेल से जुड़े हजारों लोगो के बीच कई समस्या उतपन्न हो गई है बीते दिन डीओ धारक व ट्रक ऑनर कि बैठक मे कोयले का रेट तय हुई थी उसके बाबजूद डीओ धारक तय रेट से अधिक मे विडिंग कर लिया जिससे सेल शुरू होने मे कई रुकावटे आने लगी पहले तो कोई ध्यान नहीं दिया अब कोयले कि उठाव कि तिथि समय आ गया है तो बैठक करना शुरू हुआ है बुधवार को सेल से जुड़े लोग जुटे लेकिन दस मुंह दस तरह कि बात नहीं खुल पाई रोड सेल इस संदर्भ मे कांग्रेस पेटरवार प्रखंड अध्यक्ष शबीर अंसारी व अध्यक्ष कपील नायक ने कहा कि रोड सेल को सुचारु रुप से चलाने के लिए सभी का सहयोग जरुरी है ऐसा कार्य किया जाय ताकि डीओ धारक, ट्रक ऑनर व सेल से जुड़े लोगो को कुछ मुनाफा हो सके काफ़ी मंथन के बाद भी जारंगडीह रोड सेल खुल नहीं पाया। सेल बंद पर सीसीएल प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है उन्होंने कहा कि जो डीओ धारक कोयला खरीदा है वह उठाव के लिए आये प्रबंध कोयला देने को तैयार है। नतीजा शून्य होने के बाद सभी लोग पुनः बैठक कर निर्णय लेने कि सहमति दी। मौक़े पर जारंगडीह पूर्व मुखिया इम्तियाज अंसारी, मुख़्तार अंसारी, इस्लाम अंसारी, बाबू भगवान सिंह, अर्जुन यादव, शार्दुल सिंह, सीपी दुबे, विनय मिश्रा, अजीत सिंह, संतोष नायक, बिकु तिवारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *