NEW DELHI बांग्लादेश एयरफोर्स का विमान ढाका में स्कूल पर गिरा

NEW DELHI

NEW DELHI बांग्लादेश एयरफोर्स का विमान ढाका में स्कूल पर गिरा

पायलट समेत 19 की मौत, 164 घायल हादसे के वक्त क्लास चल रही थी

NEW DELHI
NEW DELHI

बांग्लादेश की वायुसेना का ट्रेनर विमान सोमवार को ढाका के स्कूल पर गिर गया। AP की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में अब तक पायलट समेत 19 लोगों की मौत हो गई है।

हादसे में 164 से ज्यादा लोग घायल हैं। 60 से ज्यादा घायलों को बर्न इंस्टीट्यूट रेफर कर दिया गया है। मामूली रूप से घायल कई लोगों का उत्तरा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

घायलों को हाथ ठेले पर अस्पताल ले जाने का एक वीडियो भी सामने आया है। कई घायल बच्चों को हेलिकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया।

सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। हादसे के समय स्कूल में क्लासेस चल रही थीं और सैकड़ों छात्र वहां मौजूद थे।

बांग्लादेशी सेना ने वायुसेना का F-7 BGI विमान के क्रैश होने की पुष्टि की है। यह विमान चीन में बना था।

NEW DELHI
NEW DELHI

https://youtu.be/iSntBvu1oBo

DELHI 27 साल का इंतजार खत्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *