PATNA लालू बताएं-आप पर केस दर्ज क्यों न किया जाए
अंबेडकर के अपमान पर SC-ST आयोग ने भेजा नोटिस

बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने लालू यादव को नोटिस भेजा है।
आयोग ने लालू से 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है। इसके साथ ही SC/ST एक्ट के तहत राजद सुप्रीमो पर केस दर्ज कराने की चेतावनी भी दी गई है।
दरअसल, लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर एक कार्यकर्ता लालू को उपहार के रूप में डॉ. अंबेडकर की तस्वीर भेंट करता है।
वह तस्वीर को लालू के पैर के पास रख देता है, लेकिन लालू न तो तस्वीर को हाथ लगाते हैं और न ही उसे उठाते हैं। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसी वीडियो को आधार बनाते हुए राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने इसे भीम राव अंबेडकर का अपमान बताया है।
आयोग ने पत्र के जरिए लालू से स्पष्टीकरण मांगा और कहा, ‘क्यों न आपके खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाए।’
वहीं, वीडियो सामने आने के बाद बिहार में सियासत भी तेज हो गई। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा समेत कई नेताओं ने लालू पर निशाना साधा है।
