LATEHAR में बड़ी वारदात की योजना नाकाम
पांच शातिर आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख नकद समेत लूट का सामान और वाहन बरामद

लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छिपादोहर थाना क्षेत्र के बक्सा मोड़ से पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में हरिनंदन कुमार उर्फ गोलू (22), शुभम कुमार मेहता (20), धीरज कुमार सिंह (21), रोहित कुमार पटेल (20) और आजाद अंसारी (23) शामिल हैं। सभी आरोपी गढ़वा और लातेहार जिले के निवासी हैं।
बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भरत राम ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने दो बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। 14 मई को छिपादोहर बाईपास रोड पर टाटा मैजिक से कोल्डड्रिंक और पानी की बोतलें लूटी गई थी। 24 मई को एक महिला से सात लाख रुपए की लूट की गई थी।
पुलिस ने आरोपियों के पास से महिला से लूटी हुई 4 लाख 5 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा लूट के पैसों से खरीदा गया 75 हजार का एप्पल आईफोन भी जब्त किया गया है। लूट में इस्तेमाल किए गए वाहनों में बोलेरो, आर्टिगा, अल्टो, टेम्पो और एक बिना नंबर प्लेट की यमाहा R15 बाइक को बरामद कर लिया गया है।
