Jharkhand: पतरातू रेलवे साइडिंग में फायरिंग, बदमाशों की धमकी, अगली बार AK-47 से करेंगे वेलकम

Jharkhand: पतरातू रेलवे साइडिंग में फायरिंग, बदमाशों की धमकी, अगली बार AK-47 से करेंगे वेलकम

 Jharkhand: रामगढ़ के पतरातू रेलवे साइडिंग पर फायरिंग: कोयला कंपनी को राहुल दुबे गैंग की रंगदारी की धमकी

रामगढ़ (झारखंड), रामगढ़ जिले के पतरातू रेलवे साइडिंग चेक पोस्ट पर बीती रात हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। बाइक से आए अपराधियों ने करीब 5 राउंड फायरिंग की और घटनास्थल पर एक धमकी भरा पर्चा फेंककर फरार हो गए।

गोलियों की गूंज और गैंग की धमकी से इलाके में सनसनी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हथियारबंद बदमाशों ने मौके पर पहुंचकर पांच राउंड गोलियां चलाईं। इसके बाद एक धमकी भरा पत्र फेंककर भाग निकले। यह पत्र दामोदर मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक गजानन प्रसाद साहू के नाम लिखा गया था।

 पर्चे में लिखा- “नजरअंदाजी का यह अंजाम है”

 Jharkhand: पतरातू रेलवे साइडिंग में फायरिंग, बदमाशों की धमकी: अगली बार AK-47 से करेंगे वेलकम

“गजानन साहू, नजरअंदाज करने का यह अंजाम है। ये तो एक ट्रेलर था। नेक्स्ट टाइम AK-47 और AK-56 से वेलकम करेंगे आपका। – आपका राहुल दुबे”

इससे साफ है कि अपराधियों ने रंगदारी की मांग पूरी न होने पर यह हमला किया है। पत्र में राहुल दुबे गैंग का नाम सामने आया है।

मजदूरों में डर का माहौल, कामकाज ठप

घटना के बाद साइडिंग परिसर में काम कर रहे मजदूरों में दहशत फैल गई है। कई मजदूरों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

पुलिस मौके पर पहुंची, खोखे बरामद, जांच शुरू

सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस राहुल दुबे गिरोह की भूमिका की जांच कर रही है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस मौके पर पहुंची, खोखे बरामद, जांच शुरू

सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस राहुल दुबे गिरोह की भूमिका की जांच कर रही है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

जांच जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश

पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पीड़ित पक्ष को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *