BHOPAL में डीजीपी सुधीर सक्सेना की विदाई परेड

BHOPAL

BHOPAL में डीजीपी सुधीर सक्सेना की विदाई परेड DCP बेटी ने बतौर कमांडर दी सलामी बोले- एमपी पुलिस देश में सर्वोत्तम

BHOPAL
BHOPAL

एमपी पुलिस के वर्तमान मुखिया डीजीपी सुधीर सक्सेना की विदाई परेड भोपाल में शनिवार को आयोजित की गई। शाम 4 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में हुई परेड में एमपी पुलिस इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया। इस दौरान डीजीपी की आईपीएस बेटी सोनाक्षी सक्सेना ने बतौर कमांडर पिता को सलामी दी। सोनाक्षी सक्सेना अभी भोपाल पुलिस में डीसीपी इंटेलिजेंस के रूप में काम कर रहीं हैं।

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090653343884

 

प्रदेश के 30 वे पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना 87 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे। पूर्व डीजीपी विवेक जौहरी के सेवानिवृत्त होने के बाद चार मार्च 2022 को उन्होंने यह पदभार ग्रहण किया था। उनके कार्यकाल के दौरान साइबर को लेकर राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार का आयोजन और नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिस ने कार्रवाई की।

डीजीपी का कार्यकाल 30 नवंबर 2024 को पूरा हुआ। उनकी सेवानिवृत्त को लेकर प्रदेश पुलिस की ओर से भव्य विदाई समारोह की तैयारियां की गई थीं। गार्ड ऑफ ऑनर के लिए पुलिस का अभ्यास एक सप्ताह पहले शुरू कर दिया गया था। जिसके बाद उन्हें भव्य परेड के साथ गार्ड ऑफ ऑनर की परेड की सलामी दी गई। सुधीर सक्सेना मूलत: ग्वालियर के रहने वाले हैं।

1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर कैलाश मकवाना मध्यप्रदेश के नए डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) होंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव के विदेश यात्रा पर जाने के बाद शनिवार देर रात गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। अब वे एमपी के 32वें डीजीपी होंगे। आदेश के मुताबिक मकवाना 1 दिसंबर 2024 को प्रदेश के नए पुलिस मुखिया के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।

BHOPAL के कोलार रोड पर पार्किंग, हाईमास्ट बढ़ेंगे

JHARKHAND चाईबासा में मारा गया PLFI एरिया कमांडर लंबू

JHARKHAND गला घोंटकर पत्नी की हत्या, रातभर शव के साथ सोया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *