RAJASTHAN उपचुनाव में विधानसभा चुनाव की तुलना में हुई कम वोटिंग
रामगढ़-खींवसर में सबसे ज्यादा प्रतिशत; दौसा में 12 फीसदी कम मतदान ने चौंकाया
RAJASTHAN के जवान की 5KM लंबी तिरंगा यात्रा
RAJASTHAN में बुधवार को सात सीटों पर उपचुनाव के लिए हुए मतदान प्रतिशत ने चौंका दिया है। इनमें से 6 सीटों पर 2023 के विधानसभा चुनाव की तुलना में कम वोटिंग हुई है। जबकि इन सात में सबसे ज्यादा 75 प्रतिशत से अधिक मतदान खींवसर और रामगढ़ सीट पर हुआ है।
खींवसर सीट पर विधानसभा चुनाव 2023 से 2.13 फीसदी ज्यादा वोटिंग हुई है। यहां आरएलपी उम्मीदवार कनिका बेनीवाल, बीजेपी उम्मीदवार रेवतराम डांगा के बीच कांटे का मुकाबला है।
RAJASTHAN दौसा सीट पर पिछली बार से 12.10 प्रतिशत कम वोट वोटिंग हुई है। यहां मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा बीजेपी उम्मीदवार हैं।
साल 2023 के चुनाव के मुकाबले उपचुनाव में वोटिंग प्रतिशत घटने को लेकर सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। दौसा में वोटर्स के उत्साह में कमी के बाद अब रिजल्ट को लेकर भी कयास शुरू हो गए हैं।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
प्रदेश की 7 सीटों में खींवसर में सबसे ज्यादा 75.62% हुई है। रामगढ़ में 75.27% वोटिंग हुई है, जबकि दौसा में सबसे कम 62.10% वोटिंग हुई है। झुंझुनूं में 65.80 प्रतिशत, देवली-उनियारा में 65.10% सलूंबर में 67.01 % और चौरासी में 74.10 वोटिंग हुई है।
RAJASTHAN उपचुनाव में वोट प्रतिशत कम रहना साफ संकेत है कि वोटर्स में उत्साह की कमी है। उपचुनाव में कम वोटिंग के पीछे शादियों के सीजन को भी बड़ा कारण माना जा रहा है। वोटिंग से एक दिन पहले ही देवउठनी ग्यारस का अबूझ सावा था, लोग शादियों में व्यस्त थे। ऐसे में कम वोट प्रतिशत का एक बड़ा कारण ये भी माना जा रहा है।
RAJASTHAN हाईकोर्ट की बिल्डिंग में खामियां,सरकारी कंपनी पर FIR