RAJASTHAN  के जवान की 5KM लंबी तिरंगा यात्रा

RAJASTHAN

 RAJASTHAN  के जवान की 5KM लंबी तिरंगा यात्रा

RAJASTHAN
RAJASTHAN

नगालैंड में हुई थी मौत, सितंबर में छुट्‌टी से लौटे थे; थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार

 RAJASTHAN  के सीआरपीएफ जवान सुरेंद्र यादव (41) की नगालैंड में हार्ट अटैक से मौत हो गई। अलवर में बानसूर थाने से दोपहर करीब 2:30 बजे पैतृक गांव बालावास के लिए 5 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा शुरू हुई। जो करीब 3:15 बजे बालावास पहुंची।

रास्ते में लोग ‘सुरेंद्र यादव अमर रहे’ के नारे लगा रहे थे। गांव बालावास में जानकीदास वाली ढाणी में शाम को सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले दोपहर 2 बजे जवान की पार्थिव देह बानसूर लाई गई थी।

 RAJASTHAN  तहसीलदार  गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया- बालावास की जानकी दास ढाणी निवासी सुरेंद्र यादव ​​​​​​नगालैंड के तिनसुकिया में तैनात थे। सुरेंद्र यादव 2004 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। सुरेंद्र यादव 17 सितंबर को 15 दिन की छुट्टी बिताकर वापस गए थे। जवान के सोमवार को हार्ट अटैक आ गया था और मौत हो गई थी। मंगलवार को चचेरे भाई के पास यूनिट से कॉल आया था।

सुरेंद्र के बेटा वीरेंद्र (15) और बेटी नीतू (17) हैं। बेटा कक्षा 11वीं और बेटी 12वीं क्लास में पढ़ रहे हैं। जवान के पिता शंकरलाल यादव और छोटा भाई जले सिंह गांव में खेती करते हैं।

 RAJASTHAN
RAJASTHAN

पहले परिवार को नहीं दी थी खबर

जवान की मौत की सूचना चचेरे भाई हंसराज को यूनिट से दी गई थी। हंसराज ने लोगों को बताया तो फैसला किया गया कि अभी घरवालों को ये जानकारी नहीं दी जाएगी। गांव के लोग घर से एक किलोमीटर दूर ही बाहरी लोगों को रोक रहे हैं, ताकि घरवालों को जानकारी न लगे।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

जवान के घर जुटने लगे लोग

https://x.com/chanakyalivetv

  • सुरेंद्र यादव की मौत की सूचना उनके परिवार को आज करीब दोपहर ढाई बजे दी गई। घर पर ग्रामीण जुटने लग गए हैं।इससे पहले सिर्फ चचेरे भाई को ही जानकारी दी गई थी।
  • बानसूर से पार्थिव देह के साथ चली तिरंगा यात्रा करीब थोड़ी देर में घर पहुंचने वाली है।

RAJASTHAN मंत्रियों और सीनियर नेताओं को बागियों को मनाने का टास्क मदन राठौड़ बोले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *