JHARKHAND IAS विनय चौबे समेत कई के ठिकानों पर छापेमारी

JHARKHAND

JHARKHAND IAS विनय चौबे समेत कई के ठिकानों पर छापेमारी:छत्तीसगढ़ के सिंडिकेट को फायदा पहुंचाने के लिए शराब बेचने का बदला नियम

JHARKHAND
JHARKHAND

JHARKHAND-   विधानसभा चुनाव बीच ईडी ने रांची में एक बार फिर दबिश डाली है। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार सुबह को झारखंड के सीनियर IAS अधिकारी विनय चौबे, उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह समेत अन्य करीबी रिश्तेदार और संबंधित अधिकारियों के सीए के ठिकानों पर छापेमारी की है।

JHARKHAND
JHARKHAND

JHARKHAND-  बताया जाता है कि ये कार्रवाई शराब घोटाले मामले में की गयी है। ईडी की छापेमारी किन-किन लोकेशन पर हो रही है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ईओडब्ल्यू ने पहले ही इस मामले में उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव विनय कुमार चौबे और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

JHARKHAND लालू ने कहा था मेरी लाश पर बनेगा झारखंड

JHARKHAND-  रांची के विकास कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया था। जिसके बाद रायपुर में प्राथमिकी दर्ज हुई। आवेदन में बताया गया था कि शराब घोटाले की पूरी साजिश रायपुर में रची गयी आबकारी नीति में फेरबदल कराया।

JHARKHAND  ईडी पहले भी कर चुकी है छापेमारी

JHARKHAND
JHARKHAND

JHARKHAND-  इससे पहले भी शराब घोटाला मामले में ईडी कार्रवाई कर चुकी है। बीते साल 23 अगस्त को ईडी ने रांची, देवघर, दुमका, कोलकाता के 32 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दायरे में राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, उनके बेटे रोहित उरांव, शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और इनसे जुड़े 32 के यहां ईडी की टीम पहुंची थी।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

JHARKHAND-  इस मामले में रेड के बाद योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया था। उनके खिलाफ ईडी ने आरोप पत्र भी दायर किया था। जिसमें उन्होंने बालू और जमीन कारोबार की कमाई को शराब के कारोबार में लगाने की बात कही थी।

JHARKHAND ये है पूरा मामला-

https://x.com/chanakyalivetv

JHARKHAND-  छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के तार झारखंड से भी जुड़ गया हैं। छत्तीसगढ़ एसीबी की ओर से दर्ज एफआईआर में झारखंड के तात्कालीन उत्पाद सचिव IAS विनय चौबे, उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को आरोपी बनाया गया है। FIR में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में शराब के जरिए खूब कमाई करने वाले सिंडिकेट से जुड़े IAS अनिल टुनेजा, अनवर ढबेर ने जनवरी 2022 में चौबे से मिलकर झारखंड में शराब बिक्री का नियम बनवाया।

कंसल्टेंट अरुणपति त्रिपाठी को बनाया गया, जो छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन के एमडी थे। त्रिपाठी को करीब सवा करोड़ रुपए भुगतान किया गया। FIR के अनुसार, सिंडिकेट को लाभ पहुंचाने के लिए टेंडर में सौ करोड़ के टर्नओवर की शर्त डाली गई। इससे राज्य सरकार को 2022-23 में राजस्व का नुकसान हुआ।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/

 

JHARKHAND हेमंत जिस जमीन के कारण जेल गए, वहां सिर्फ घास

 

JHARKHAND
JHARKHAND- IAS VINAY KUMAR CHAUBEY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *