rajasthan मंत्रियों और सीनियर नेताओं को बागियों को मनाने का टास्क, मदन राठौड़ बोले- एक भी बागी नहीं रहेगा, सब मान जाएंगे

rajasthan

rajasthan मंत्रियों और सीनियर नेताओं को बागियों को मनाने का टास्क, मदन राठौड़ बोले- एक भी बागी नहीं रहेगा, सब मान जाएंगे

rajasthan
rajasthan

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480

rajasthan

उपचुनावों में छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के बाद बीजेपी में बगावत और मन मनुहार का दौर लगातार जारी है। बगावत को रोकने के लिए पार्टी डैमेज कंट्रोल में भी जुटी हुई है। जनाधार वाले बागियों और नाराज नेताओं को मनाने के लिए सीएम और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कमान संभाल रखी है।

प्रभारी मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को भी हर सीट पर एक भी बागी नहीं रहे इसका टास्क दिया है। कुछ सीटों पर बागियों को मनाने का दावा है तो कुछ पर डैमेज कंट्रोल चल रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सभी बागियों को मनाने का दावा किया है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दावा किया है कि भाजपा सभी 7 सीटें हारेगी।

रामगढ़ में जय आहूजा की नाराजगी बरकरार, आज सभा
देवली उनियारा, झुंझुनू और रामगढ़ सीट पर नाराजगी और बगावत का दौर अब भी जारी है। रामगढ़ से 2023 में उम्मीदवार रहे जय आहूजा ने आज रामगढ़ में सभा भी रखी है।

इस बीच प्रशासन ने उन्हें नोटिस देकर नाराजगी को और बढ़ा दिया है, हालांकि आहूजा ने प्रशासन के नोटिस का जवाब दे दिया है। फिलहाल उनकी नाराजगी बरकरार है। जय आहूजा को मनाने की कोशिश जारी है।

झुंझुनू और देवली उनियारा में नाराजगी बरकरार
देवली उनियारा सीट से पिछली बार के उम्मीदवार विजय बैंसला भी टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं और उनके समर्थक लगातार टिकट काटने का विरोध कर रहे हैं। झुंझुनूं सीट से पिछली बार की उम्मीदवार बबलू चौधरी भी टिकट कटने से नाराज है और उन्होंने भी बागी नामांकन भरने का ऐलान कर रखा है।

भाजपा के घोषित 6 कैंडिडेट के नाम –
दौसा -जगमोहन मीणा
खीवंसर – रेवतराम डांगा
सलूंबर – शांति देवी मीणा
देवली – राजेंद्र गुर्जर
झुंझुनू – राजेंद्र भांबू
रामगढ – सुखवंत सिंह

https://x.com/CRajsthan20377

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyaworldtv.com/

RAJASTHAN मंत्रियों और सीनियर नेताओं को बागियों को मनाने का टास्क मदन राठौड़ बोले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *