jaipur में शनिवार को मेंटेनेंस के कारण बिजली बंद रहेगी:परकोटा समेत पुराने शहर के 100 से अधिक कॉलोनियों में बिजली सप्लाई प्रभावित होगी

jaipur

jaipur में शनिवार को मेंटेनेंस के कारण बिजली बंद रहेगी:परकोटा समेत पुराने शहर के 100 से अधिक कॉलोनियों में बिजली सप्लाई प्रभावित होगी

https://chanakyaworldtv.com/

https://chankyanewsindia.com/

https://x.com/CRajsthan20377

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480

राजधानी जयपुर में दिवाली मेंटेनेंस के कारण शनिवार को गणगौरी बाजार, जौहरी बाजार, परकोटा समेत 100 से अधिक कॉलोनियों में बिजली बंद रहेगी। मेंटेनेंस सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। इस दौरान अलग-अलग शिफ्ट में 4 से 5 घंटे तक कटौती होगी।

सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक

दिल्ली रोड के दोनो तरफ, ट्रांसपोर्ट नगर, आरएसी, तकउद्दीन, सूरजपोल मंडी, ऑटोमोबाइल नगर, अमृतपुरी आमागढ़ मेंटल हॉस्पिटल, सिसोदिया रानी का बाग और आसपास का क्षेत्र।

सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक

गणगौरी बाजार, बोरडी का रास्ता, बारह भाइयो का रास्ता दीनानाथ जी की गली जड्डा खाना, जयलाल मुंशी का रास्ता, पल्ली वालो का दरवाजा, गोविन्द राव जी का रास्ता, जाजू क्लिनिक, जाट के कुआ का रास्ता पुरानी बस्ती, छोटी चोपड,, नाहरगढ़ रोड, गणगौरी बाज़ार, विष्णु मार्ग, गणगौरी हॉस्पिटल, त्रिपोलिया बाज़ार, विधाधर का रास्ता, हनुमान जी का रास्ता, नाटाणीयो का रास्ता, अजब घर का रास्ता, पुरोहित जी का कटला, पितलियो का चौक, जौहरी बाज़ार, माली मोहला, खंडाका हाउस, मिर्च वाला, बालानन्द जी का रास्ता, उनियारी का रास्ता बगरू वालो का रास्ता सनी प्लाजा, सरोज सिनेमा, बिसाऊ होटल, हाजी कॉलोनी सीकर हाउस, राममंदिर, नगर निगम ऑफिस, पुलिस चौकी, निर्माण मार्ग, खेतड़ी हाउस, नीलगिरी का मोहल्ला, मोहन नगर, फतेहराम का टीबा सुलभ कॉम्प्लेक्स, चांदपोल बाज़ार, नीदड राव जी का रास्ता, जनाना हॉस्पिटल, संसार चन्द रोड शिव दास जी का रास्ता, बालानन्द की मोरी, तेजाजी की बगीची, जुगल जोड़ी, हरिजेठ का चौक, पुरानी बस्ती, हनुमान मंदिर, पशु चिकित्सालय, बंधा बस्ती, चन्द्र शेखर की बगीची. एवं आस पास का प्रभावित क्षेत्र।

33/11 के चित्रकूट जी एस एस से पोषित क्षेत्र चित्रकूट सेक्टर 1 से 10, स्टेडियम, शैल्बी हॉस्पिटल, ग्लोबल हॉस्पिटल, जगदम्बा कॉलोनी, नेमी सागर, गांधी पथ, टैगोर नगर, विफ्युत नगर, भूरा पटेल नगर, आर के पुरम, विकास नगर, बड़ा बलदेव नगर, गिरिराज विहार, द्रोणपुरी, अयोध्या नगर, राम नाथ पुरी, भैरव नगर, स्वर्णकार कॉलोनी, संजय कॉलोनी, द्वारिकापुरी, राजीव कॉलोनी, फॉरेंसिक लैब, कुमावत कॉलोनी, शांति नगर एस डी क्वार्टर, गायत्री नगर, लाडली आश्रम, जमुना नगर, गोविन्द नगर, रत्नापुरी, राकड़ी और आस पास का प्रभावित क्षेत्र।

सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक

मालवीय नगर सेक्टर 6,11,12, 14, 15, डिस्पेंसरी, चंदबाड़ी, नगर निगम ऑफिस और आस पास का क्षेत्र।

दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक

जलेबी चौक, चांदनी चौक, सिटी पेलेस, जन्तर-मन्तर, आतिश मार्केट, शार्दुल सिंह की नाल, चीनी की बुर्ज, गोविंद देव मंदिर, प्रकाश बेंड, जनता मार्केट, सब्जी मंडी ग्लोब ट्रांसपोर्ट, रामप्रकाश सिनेमा, खवास जी का रास्ता, बक्सी हेमराज की गली कामा हाउस, बादल महल, बड़ी चौपड़, माणक चौक, फूटा खुर्रा, फूलो का खंदा, जगनाथ शाह का रास्ता, रामगंज बाजार, द पैलेस स्कूल, सिटी पैलेस, लाडली जी, धाभाई जी का खुर्रा और आस पास का प्रभावित क्षेत्र।

33/11 केवी भृगु नगर जी एस एस से पोषित समस्त क्षेत्र नील कंठ कॉलोनी, विद्युत् नगर बी, भृगु नगर, संजय नगर, महात्मा गांधी नगर, डी सी एम्, अजमेर रोड पुरानी चुंगी, मोती नगर सरोवर पोर्टिको आर पी ए ऑडीटोरियम, माता जी मंदिर, पंचवटी कॉलोनी, खादी कॉलोनी, कृष्णापुरी, चौधरी स्कूल, रावल जी का बंधा और आस पास का प्रभावित क्षेत्र ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *