Jharkhand:हजारीबाग में बीती रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। युवक को चार गोली लगी है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना बरकट्ठा गोरहर थाना क्षेत्र बंडासिंघा शिवमंदिर के पास की है।
हजारीबाग: गुमटी पर बैठे युवक को मारी गईं चार गोलियां, हालत गंभीर
हजारीबाग, झारखंड: हजारीबाग जिले के बरकट्ठा गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंडासिंघा शिवमंदिर के पास बीती रात सनसनीखेज वारदात हुई। एक गुमटी में बैठे युवक अनूप यादव (30) को बाइक सवार तीन अपराधियों ने चार गोली मार दी। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।
बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं गोलियां
घायल अनूप यादव ने बताया कि वह शिवमंदिर के निकट एक गुमटी पर बैठा था, तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ चार गोलियां चला दीं। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
बाइक पर सवार आरोपियों की पहचान हरिओम सिंह (पिता- लक्ष्मी सिंह), सचिन पांडेय (पिता- बीरेंद्र पांडेय) और एक अन्य युवक के रूप में हुई है। अनूप के पिता बैजनाथ यादव ने बताया कि सभी आरोपी पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं।
छेड़छाड़ के विरोध से जुड़ा है मामला, पहले दी गई थी धमकी
घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। अनूप के पिता के अनुसार, सरस्वती पूजा के दौरान एक छेड़छाड़ की घटना में अनूप ने विरोध किया था। तभी से उसे जान से मारने की धमकी मिल रही थी। उन्होंने बताया कि इस बारे में पहले ही थाना को सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए।
पुलिस ने कहा – जल्द होगी गिरफ्तारी
गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि युवक को गोली लगने की सूचना मिली है और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
तीन दिन पहले भी हुई थी हत्या
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले ही हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के मैनेजर शंकर कुमार (36) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और बाइक की डिक्की से लाखों रुपये लूट लिए थे। इस मामले में भी पुलिस अब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।