अलीगढ़। बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में महामंडलेश्वर डॉ अन्नपूर्णा भारती पुरी जी के नेतृत्व में अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने निकाला विशाल मसाल जुलूस महामंडलेश्वर में अपने रक्त से लिखा हुआ ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा । महामहिम से मांग की है कि बांग्लादेश सरकार में हस्तक्षेप कर वहां सेना भेजकर हिंदुओं को सुरक्षित भारत लाया जाए एवं उन्हें भारत की नागरिकता दी जाए और सी ए ए/ एनआरसी को तत्काल प्रभाव से लागू कर बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदुओं के नरसंहार के मुद्दे को उठाकर बांग्लादेश में हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करवाई जाए एवं विषय को इतना गंभीरता से लिया जाए की दुनिया के किसी भी देश में जहां हिंदू अल्पसंख्यक है वहां पर हिंदुओं के साथ वर्वरता करने की हिम्मत दोबारा ना हो। भारत में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या तथा बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को चिन्हित कर बाहर निकाला जाए था इसके बदले में बांग्लादेश में प्रताड़ित हो रहे हिंदुओं को भारत में लाकर उनको भारत की नागरिकता दी जाए। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय पर स्तर पर उठाया जाए ताकि संयुक्त राष्ट्र संघ में इस विषय को उठाकर हिंदुओं की रक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ सेना व चिकित्सा सहायता भिजवाई जाए यदि बांग्लादेश में अराजकता की स्थिति बनी रहती है तो 1971 के युद्ध की तरह भारत की सैन्यबल को बांग्लादेश भेजकर उसके दो टुकड़े कर एक अन्य हिंदू बांग्लादेश बना दिया जाए। इस अवसर पर हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष बबली उपाध्याय महानगर संयोजक नकुल वासनिक मंडल उपाध्यक्ष अनिल वर्मा महानगर, दिनेश शर्मा टीपू महानगर कोषाध्यक्ष सैकड़ो की संख्या में महिला कार्यकर्ता, अनीता शर्मा, शिवा शर्मा, प्रवीण सिंह,उमाकांत शर्मा, अनुज सक्सेना आदि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Related Posts
uttar pardesh 27 अक्तूबर तक ट्रेनों के संचालन के स्थगित,बस से सफर करना हुआ महंगा
uttar pardesh 85 रुपये में होने वाला लखनऊ का सफर अब लोगों को 250 रुपये में करना पड़ रहा है। ट्रेनों का संचालन निरस्त होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। करवा व दीपावली त्योहार पर कारोबार के सिलसिले में व्यापारियों को बाहर जाना पड़ता है। https://chanakyaworldtv.com/ https://chankyanewsindia.com/ https://x.com/CRajsthan20377 https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480 बलरामपुर 27 अक्तूबर तक […]
basti डिजिटल/ साईबर अपराधियों से लोगों को फ्राड व ठगी से सतर्क/ बचने संबंधी पुलिस का जनसंदेश
basti साईबर अपराध थाना बस्ती आपसब को साईबर अपराधियों की अपराध शैली डिजिटल अरेस्ट से सावधान करता है। https://chanakyaworldtv.com/ https://chankyanewsindia.com/ https://x.com/CRajsthan20377 https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480 रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ब्यूरो प्रमुख -बस्ती जनपद दिनांक – 19 अक्टूबर 2024 1. पहले वो खुद को कोरियर वाला, ट्राई या RBI , YOUTUBE के स्टाफ होना बताएंगे/ फिर आपके पार्सल में […]
uttar pardesh मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5 के तहत जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में दिलाई गई सुरक्षा शपथ।*
uttar pardesh मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5 के तहत जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में दिलाई गई सुरक्षा शपथ। https://chanakyaworldtv.com/ https://chankyanewsindia.com/ https://x.com/CRajsthan20377 https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480 18/10/2024 राजेश वर्मा स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश चाणक्य न्यूज इंडिया 6392216812 जिलाधिकारी का विशेष प्रयास, महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्मान एवं सुरक्षा हेतु हर स्तर पर जनपद वासियों को किया जा […]